Quantities and their units in physics
शक्ति का मात्रक है – वॉट
बल का मात्रक है – न्यूटन
कार्य का मात्रक है – जूल
चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की इकाई है – ओम मीटर
प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी की
एक पारसेक जो तारों संबधी दूरियां मापने का यन्त्र – 3.25 प्रकाश वर्ष
पारसेक मात्रक है – दूरी का
माप की वह इकाई , जिसे .39 से गुना करने पर इंच प्राप्त होता है – सेंटी मीटर
एम्पियर किसकी इकाई है – विधुत धारा मापने की
प्रकाश के तरंगदैर्घ्य की इकाई – ऐंगस्ट्रम
एक हॉर्स पावर में होते है – 746 वाट
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है – फ़र्मीमीटर
पारस्थितिक दाब की इकाई है — बार
तेल का एक बैरेल होता है – लगभग १५९ लीटर के
क्यूसेक में मापा जाता है – जल का बहाव
भूकंपमापी यन्त्र है – सीस्मोग्राफ
फैदोमीटर का उपयोग किया जाता है – समुद्र की गहराई नापने में
नॉट – जहाज के चाल की माप
उच्च वेग – मैक
ऊर्जा – जूल
डेसीबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
रिक्टर – भूकंप की तीव्रता
कैलोरी – ऊष्मा
आवेग – न्यूटन – सेकंड
वोल्ट – विभवांतर
वाट – सामर्थ्य
अन्य पढ़ें :-
पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र
भारतीय अर्थव्यवस्था के अति महत्वपूर्ण प्रश्न
विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध ट्रॉफियां
भारतीय अनुसंधान संगठन एवं शोध संस्थान
भारत के प्रमुख महापुरुषों के नारे एवं महत्वपूर्ण वचन
नदियों के किनारे बसे भारत के प्रमुख नगर