Order And Ranking Questions In Hindi
Table of Contents
Type1 :- जब किसी एक व्यक्ति का दोनों छोर से क्रमांक मालूम हो तो –
T= L + R – 1
T = Total Students
L = बाएं से स्थान (एक ही व्यक्ति )
R = दांये से स्थान (एक ही व्यक्ति )
Type 2:- दो व्यक्तियों का क्रमांक क्रमशः एक तथा दूसरे छोर से दिया हो तथा कुल संख्या पूछा हो तो
Ans :- Data Invalid
Type3 :- स्थान परिवर्तन
T= L + R + M
T= L + R – ( M + 2 )
किसी एक व्यक्ति का दोनों छोर से निकाल लेंगे फिर फार्मूला लगा देंगे ।
Question :-
लड़कों व लड़कियों की एक पंक्ति में 50 से कम छात्र है। रवि एक सिरे से 26 वां जबकि सीमा दूसरे सिरे से 22 वें स्थान पर है।
यदि रवि व सीमा के बीच 19 छात्र है , तो इस पंक्ति में कितने छात्र है ?
T= L + R – ( M + 2 )
T = 26 + 22 – ( 19 + 2 ) = 48- 21 = 27