कंप्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Fact about Computer

Computer Basic Questions And Answers

कंप्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न :-

कंप्यूटर को हिंदी में कहते हैं – संगणक

 कम्प्यूटर का जनक  कहा जाता है  –  चार्ल्स बैबेज

 कम्प्यूटर का दिमाग कहा जाता है- CPU

कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है – 2 दिसम्बर

 भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर कौन-सा है   –  सिद्धार्थ

भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर है  –  परम-8000

 विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है  – ENIAC

विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन-सा है?  –  क्रे० के० 1-एस

RAM किस प्रकार का मेमोरी है – Volatile Memory

SSD का फुल फॉर्म क्या होता है-   Solid State Drive

Keyboard में Function Keys की संख्या होती है  – 12

 www (world wide web) के आविष्कारक कौन हैं  – टिम बर्नर्स ली

 द्विधारी पद्धति अथवा बाइनरी पद्धति में किसका प्रयोग होता है – 0 तथा 1

 पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी  – फॉरट्रॉन (FORTRAN)

 कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई.सी. (IC) चिप बने होते हैं  – सिलिकॉन के 

  कौन सा  विश्व का पहला लैपटॉप कम्प्यूटर बाजार में लाया – इप्सन

 माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक  हैं  – बिल गेट्स , पॉल एलन

कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता है – कंट्रोल यूनिट

एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है –   4

 एक बाइट में होते हैं –  8 बिट

ई-मेल का अविष्कार किसने किया – रे टॉमलिंसन

सॉफ्टवेयर जो उपयोगकर्ता को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे कहा जाता है –  Internet Browser

एक शैक्षणिक संस्थान के डोमेन नाम होता है   – .edu

 कम्प्यूटर के माउस का आविष्कार किसने किया था  – डगलस एंजेलबर्ट

 दुनिया का पहला प्रोग्रामर किसे माना जाता है –  ऐडा लवलेस

 किसी प्रोग्राम में ‘बग होता है?  –  एरर (Error)

 विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है – इंटरनेट

अवांछित मेल को क्या कहा जाता है?  –  स्पैम (SPAM)

इंटरनेट का पूरा नाम हैं- International Network

www में किस प्रोटोकाल का प्रयोग किया जाता हैं- HTTP

वेब-पेज किसी शब्द पर क्लिक करने से दूसरे वेब पेज के खोलने की क्रिया को कहते हैं- हाइपरलिंक (Hyperlink)

भारत में इंटरनेट की सेवायें सर्वप्रथम किसके द्वारा उपलब्ध हुई थी- VSNL के द्वारा

भारत में सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है  – बेंगलुरु

कम्प्यूटर की भाषा में कम्पाइलर होता है  – उच्चस्तरीय भाषा(High Level Language) को मशीन स्तरीय भाषा  (Machine Language)में परिवर्तित करने का प्रोग्राम

कम्प्यूटर के कार्य करने की गति को निम्न में से किसमें मापा जाता है  – मेगाहर्ट्ज

DVD उदाहरण है  – ऑप्टिकल डिवाइस

 एंड्रॉयड के विकास के लिए आधिकारिक भाषा कौन-सी है  – Java

 गूगल क्या है   –  सर्च इंजन

 किसी भी वेबसाइट के मेन पेज को कहते हैं –  होमपेज

1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है  – 1024 बाइट

1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है  –   1024 KB

1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है   –  1024 MB

 कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं  –  सिलिकॉन से

 इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है  –  hyper text transfer protocol

 किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है  –  लोगो

 मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है  – एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

ऑप्टिकल मेमोरी है   – सी डी–रोम

CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं – Arithmetic Logic Unit

 CPU के ALU में होते हैं  –  रजिस्टर

 गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है  – ALU

एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन(Info) में परिवर्तित करता है  – प्रोसेसर

 प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है  –   ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

 CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है   – कंट्रोल यूनिट

किसी एल्गोरिथम को चित्र के रूप में प्रदर्शित करने पर क्या बनाया जाता हैं- फ्लोचार्ट (Flow Chart)

कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है  – गणनाएँ और प्रोसैसिंग

 कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है –   टैक्सट(Text) को स्कैन करना

 परिचालन सम्पन्न करता है –  अर्थमैटिक

जिन भाषाओं में कम्प्यूटर के लिए प्रोग्राम लिखे जाते हैं, उन्हें कौन सी भाषा कहां जाता हैं- प्रोग्रामिंग (Programming)

 कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमें होती है –   CPU

 कम्प्यूटर कौन-सा कार्य नहीं करता है –  अंडरस्टैंडिंग (Understanding)

 कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं – डेटा (Data)

 प्रथम गणना यंत्र है  – अबैकस

बेसिक में लिखे गए प्रोग्रोमों का मशीनी भाषा में अनुवाद किसके द्वारा किया जाता हैं- इन्टरप्रेटर

अबेकस का आविष्कार  किया गया था  – चीन में

ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्टअप की प्रक्रिया को क्या कहते हैं   – Booting

कम्प्यूटर की Temporary Memory किसे कहते हैं  – RAM को

 भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है  –  सुपर कंप्यूटर

 कम्प्यूटर के लिए लिखें गये निर्देशों के क्रमबद्ध समूह का क्या कहा जाता हैं – प्रोग्राम

FORTRAN  एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा हैं, जिसमें किन कार्यों हेतु प्रोग्राम लिखे जाते हैं- वैज्ञानिक

गणनाओं के लिए फ्लोचार्ट में किस आकृति का उपयोग किया जाता हैं- आयत

 किसी समस्या के समाधान या किसी कार्य को करने के लिए चरणबद्ध रूप से लिख गए आदेशों के समूह को क्या कहतें हैं- एल्गोरिथम

www के अविष्कारक व प्रवर्तक हैं- टिम बर्नर्स ली

वेबसाइट एक समूह हैं- HTML डाक्यूमेंट का

इंटरनेट पर एक कंप्यूटर की पहचान किसके द्वारा की जाती है –IP address

Copy और Cut की गई Text या ऑब्जेक्ट स्थाई रूप से कहां स्टोर होता है – क्लिपबोर्ड ( Clipboard ) में

HTML का पूरा नाम हैं- Hyper Text Markup Language

कुछ मुख्य Input device के नाम  –  Keyboard, Mouse ,Scanner ,Joystick ,Light Pen ,Microphone ,Bar Code Reader ,Graphics Tablet , Webcam , Trackball

कुछ मुख्य Output device के नाम – Computer Speakers , GPS , Headphones , Monitor , Printer ,

Projector , Plotter , Braille Reader , Sound Card , Video Card

Memory Unit Conversion –

4 Bit = 1 nibble

8 Bit = 1 Byte

1024 Bytes = 1 KB

1 KB = 1024 Bytes

1 MB = 1024 KB

1 GB = 1024 MB

1 TB = 1024 GB

1 PB = 1024 TB