Social Networking and E governance Services
Social Networking :-
सोशल नेटवर्क मित्रों , परिवार , Relatives एवं कस्टमर्स से जुड़ने का प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इसकी सहायता से आप अपने विचारों , प्रतिक्रियाओं एवं फोटो , विडिओ शेयर कर सकते है। इन सोशल Networking को use करने के लिए Social Sites एवं apps का इस्तेमाल किया जाता है |
कुछ फेमस Social Networking उदाहरण :-
Youtube
Telegram
सोशल नेटवर्क केवल फ्रेंडशिप एवं चैटिंग तक ही सीमित नहीं है। आजकल अधिकतर कंपनियां सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही है । कंपनी अपने उत्पाद एवं सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजिटल विज्ञापन का Use करती है जिसके माध्यम से उनको Desired कस्टमर तक पहुंचना आसान हो जाता है।
ई-गवर्नेंस
ई-गवर्नेंस का अर्थ है, किसी देश के नागरिकों को सरकारी सूचना एवं सेवाएँ प्रदान करने के लिये संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके सुविधाएँ प्रदान करना |
ई-गवर्नेंस में “ई” का अर्थ ‘इलेक्ट्रॉनिक‘ है।
ई-गवर्नेंस प्रशासनिक प्रक्रिया को सुविधाजनक, तेज, पारदर्शी, जवाबदेह, उत्तरदायी और जिम्मेदार बनाती है।
ई-गवर्नेंस के कारण आज कई सुविधाएँ जैसे Online Exam , Results,
Online प्रमाण पत्र बनवाना आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र
बिजली , पानी , बीमा आदि के जमा करने में जहाँ लम्बी कतारें लगानी पड़ती थी आज घर बैठे जमा करना सम्भव है।
आज कई ऐसी सुविधाएँ है जिनमें से कुछ प्रमुख है –
Online Appointment
डीजी लाकर
ऑनलाइन आयकर रिटर्न फाइलिंग
ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का सत्यापन
Online खतौनी
Online रेल टिकट बुकिंग
Online बस टिकट बुकिंग
ऑनलाइन शिकायत
Online F.I.R.
ई- पाठशाला
उमंग एप में ऐसी कई सुविधाएं है जिसका ऑनलाइन लाभ उठा सकते है