अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण | Apathit Hindi Gadyansh Ka Vivechan Evam Visheshan
गद्यांश
सुधार जिस अवस्था में हो , उससे अच्छी अवस्था आने की प्रेरणा हर आदमी में मौजूद रहती है। हममें जो कमजोरियां है वह मर्ज की तरह हमसे चिपटी हुई है। जैसे शारीरिक स्वास्थ्य एक प्राकृतिक बात है और रोग उसका उल्टा , उसी तरह नैतिक और मानसिक स्वास्थ्य भी प्राकृतिक बात है । जैसे वह रोगी सदा किसी चिकित्सक की तलाश में रहता है , उसी तरह हम भी इस फ़िक्र में रहते है की किसी तरह अपनी कमजोरियों को दूर फेंककर अधिक अच्छे मनुष्य बनें। इसीलिए हम साधु , फकीरों की खोज में रहते है , पूजा पाठ करते है। बड़े बूढ़ों के पास बैठते है , विद्वानों के व्याख्यान सुनते है और साहित्य का अध्ययन करते है। हमारी सारी कमजोरियों की जिम्मेदारी हमारी कुरुचि और प्रेम भाव से वंचित होने पर है। जहां सच्चा सौंदर्य प्रेम है , जहां प्रेम की विस्तृति है , वहां कमजोरियां कहाँ रह सकती है ? प्रेम ही तो आध्यात्मिक भोजन है और सारी कमजोरियां इसी भोजन के न मिलने अथवा दूषित भोजन के मिलने से पैदा होती है। कलाकार हममें सौंदर्य की अनुभूति उत्पन्न करता है और प्रेम की उष्णता। उसका एक वाक्य ,एक शब्द ,एक संकेत इस तरह हमारे अंदर जा बैठता है कि हमारा अंतःकरण प्रकाशित हो जाता है। पर जब तक कलाकार खुद सौंदर्य प्रेम से छककर मस्त न हो और उसकी आत्मा स्वयं इस ज्योति से प्रकाशित न हो , वह हमें प्रकाश क्यों दे सकता है ?
1. उपर्युक्त गद्यांश के माध्यम से लेखक ने पाठकों को बतलाया है – जीवन में प्रेम का महत्व
2. लेखक के अनुसार शारीरिक स्वास्थ्य है – प्राकृतिक
3. लेखक के अनुसार सत्संग , पूजा पाठ करने , व्याख्यान सुनने और साहित्य अध्ययन करने का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
अपनी कमजोरियों को दूर कर अच्छा मनुष्य बनना
4. गद्यांश के अनुसार हमारी सारी कमजोरियों का कारण क्या है – कुरुचि और प्रेम भाव से वंचित होना
5. लेखक के अनुसार जहां सच्चा सौंदर्य प्रेम है , जहाँ प्रेम की विस्तृति है वहां – कमजोरियां नहीं रह सकती है।
6. लेखक के अनुसार किस भोजन के न मिलने अथवा दूषित भोजन मिलने से सारी कमजोरियां उत्पन्न होती है – आध्यात्मिक भोजन
7. लेखक के अनुसार आध्यात्मिक भोजन क्या है – प्रेम
8. लेखक के अनुसार हमें कलाकार से क्या प्राप्त होता है – सौंदर्य की अनुभूति और प्रेम की उष्णता ।
Read More
प्रमुख भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें