1. वायु सेना मुख्यालय नई दिल्ली में महानिदेशक (निरीक्षण एवं सुरक्षा) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
Ans– एयर मार्शल मकरंद रानाडे
2. वेस्टइंडीज के किस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया-
Ans-शेन डाउरिच
3. भारतीय रेलवे ने रेल पटरियों पर हाथियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कौन सी तकनीक पेश की है
Ans- ‘गजराज सुरक्षा’
4. भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कहा किया गया-
Ans-नई दिल्ली
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कहां किया-
Ans- देवघर
6. सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का ख़िताब किस राज्य ने जीता-
Ans- पंजाब
7. COP-28 समिट का आयोजन कहां किया जा रहा है-
Ans- दुबई
8. हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष किस राज्य में किया जाता है-
Ans-नागालैंड
9. हाल ही में जवेरीलाल मेहता का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans- फोटो पत्रकार
10. हाल ही में देवुसिंह चौहान ने कहाँ हैमफेस्ट का उद्घाटन किया है?
Ans- अहमदाबाद
11. हाल ही में भारतीय मूल के पूर्व सांसद डेव शर्मा ने किस देश की सीनेट में सीट जीती है?
Ans- ऑस्ट्रेलिया
12. हाल ही में किसे PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है ?
Ans- सुगंती सुंदरराज
14. हाल ही में किसने बॉम्बे हाईकोर्ट के अतरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
Ans- एस सुंदरेशन
15. हाल ही में मरियम वेबस्टर का 2023 के लिए वर्ड ऑफ़ द इयर कौनसा बना है?
Ans- ऑथेंटिक
15. हाल ही में किस रा‘बरदावन्यजीवअभ्यारण्य’ एशियाई शेरों का दूसरा घर बनेगा ?
Ans- गुजरात