Future Skills And Cyber Security In Hindi
Table of Contents
Introduction to Future Skills:-
Internet of Things (IoT)
घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को जैसे वाशिंग मशीन, फ्रिज , टी वी , एयर कंडीशनर , लाइट आदि अगर इंटरनेट से कनेक्टेड हों तो आपकी जरुरत अनुसार इनको ऑटो ऑन या ऑफ किया जा सकता है। जैसे घर पहुंचने से 20 मिनट पहले AC ऑन हो जाये। बारिश शुरू होने पर विंडो क्लोज हो जाये इत्यादि।
Big Data Analytics
बिग डाटा से अभिप्राय है अत्यधिक डाटा , जब हम किसी सोशल साइट पर फोटो , वीडियो शेयर एवं , कमैंट्स करते है तो ये डाटा उन साइट्स पर स्टोर होता है जब साइट पर प्रतिदिन करोड़ों यूजर आते है तो अत्यधिक डाटा जेनेरेट होता है। इस डाटा को मैनेज और एनालिसिस करके organisation अपने business decisions को बेहतर कर सकते है ।
Cloud Computing
क्लाउड कंप्यूटिंग आईटी कंपनियों द्वारा दी गई वह सर्विसेज होती है जो Customer को इंटरनेट के माध्यम से प्रोवाइड करती है जैसे डाटा स्टोरेज , इंफ्रास्ट्रक्चर , प्लेटफॉर्म , सॉफ्टवेयर ऍप्लिकेशन्स इत्यादि। जितने रिसोर्स की आवश्यकता होती है उसके अनुसार उसे Buy कर सकता है।
Virtual Reality
वर्चुअल का अर्थ है आभासी रियलिटी का अर्थ है सच्चाई कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर तकनीक के द्वारा वर्चुअल चीजों का वास्तविक अहसास करने के लिए वर्चुअल रियलिटी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर जब हम कार रेसिंग गेम खेलते है तो ऐसा लगता है जैसे वास्तविक रूप से कार चला रहे हों। लेकिन Virtual Reality में 3D और 360 डिग्री View Video Technology का इस्तेमाल होता है। इसमे आप Video को हर तरफ आगे-पीछे घूम कर देख सकते है।
Artificial Intelligence
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है -बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता।
AI के माध्यम से रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, इस सिस्टम में ऐसा प्रोग्राम करने का प्रयास किया जाता है जैसे मानव मस्तिष्क कार्य करता है। AI में यह अध्ययन किया जाता है कि मानव मस्तिष्क किस तरीके से सोचता है।
Blockchain Technology
ब्लॉकचेन डाटा ब्लॉकों (आँकड़ों) की एक ऐसी श्रृंखला है जिसके प्रत्येक ब्लॉक में लेन-देन का एक समूह समाविष्ट होता है। ये ब्लॉक एक-दूसरे से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़े होते हैं तथा इन्हें एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित रखा जाता है। ब्लॉकचेन तकनीक सुरक्षित है तथा इसे हैक करना मुश्किल है। इसलिए साइबर क्राइम और हैकिंग को रोकने के लिये ब्लॉकचैन तकनीक सुरक्षित मानी जा रही है।
3D Printing / Additive Manufacturing
3D प्रिंटिंग मूलतः विनिर्माण की एक तकनीक है जिसके द्वारा त्रिविमीय (Three Dimensional) ऑब्जेक्ट का निर्माण किया जाता है। इसके लिए डिजिटल रूप में थ्री डाइमेंशनल ऑब्जेक्ट को बनाया जाता है। तथा 3D प्रिंटर के द्वारा उसे वास्तविक रूप में परिवर्तित कर दिया जाता है। । 3D प्रिंटर Additive मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित होते हैं।
RPA (Robotics Process Automation)
RPA की फुल फॉर्म Robotic Process Automation है, RPA Automated Software Tool या Software Technology है, इस तकनीक के द्वारा सॉफ्टवेयर रोबोट को Ready कर सकते है। इन रोबोट्स के द्वारा रिपीटीटिव कार्य को आसानी से किया जा सकता है। यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसके माध्यम से बिज़नेस को ऑटोमेट किया जा सकता है।
Cyber Security
Need of Cyber Security
Cyber Security इंटरनेट से कनेक्टेड सिस्टम की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है । इसके द्वारा सिस्टम में स्टोर डॉक्यूमेंट,एवं इंटरनेट पर अपलोड डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है। आज के डिजिटल युग में लगभग हर क्षेत्र में ऑनलाइन सिस्टम को लागू कर दिया गया है। जैसे हेल्थ , एजुकेशन , बैंकिंग इत्यादि। उदाहरण के लिए हम जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो हमारे कार्ड की संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित होना बहुत जरुरी है। टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ साथ साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहे है इन फ्रॉड को रोकने के लिए साइबर सिक्योरिटी सुरक्षा कवच प्रदान करती है।