Gender In Hindi Grammar | लिंग की परिभाषा, भेद और उदाहरण
Table of Contents
परिभाषा :
लिंग शब्द का अर्थ होता है चिह्न या पहचान | संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की नर या मादा जाति का बोध हो, उसे व्याकरण में ‘लिंग’ कहते है।
प्रकार :
हिन्दी भाषा में लिंग दो प्रकार के होते हैं –
1.पुल्लिंग
2. स्त्री लिंग
1. पुल्लिंग : जिसके द्वारा किसी विकारी शब्द की पुरुष जाति का बोध होता है , उसे पुल्लिंग कहते हैं । जैसे – अध्यापक, मोहन, लड़का आदि।
2. स्त्रीलिंग : जिसके द्वारा किसी विकारी शब्द की स्त्री जाति का बोध होता है , उसे स्त्रीलिंग कहते हैं । जैसे -, अध्यापिका , सोनिका , लड़की आदि।।
संज्ञा के भी दो रूप हैं।
एक – अप्राणिवाचक संज्ञा – लोटा, प्याली, पेड़, पत्ता इत्यादि
दूसरा – प्राणिवाचक संज्ञा – घोड़ा-घोड़ी, माता-पिता, लड़का-लड़की इत्यादि।
स्त्रीलिंग संज्ञा शब्दों की पहचान
1. तिथियों के नाम : प्रथम , द्वितीया , एकादशी , अमावस्या , पूर्णिमा ।
2. भाषाओं के नाम : हिन्दी , अंग्रेजी , उर्दू , जापानी , मलयालम ।
3. लिपियों के नाम : देवनागरी , रोमन , गुरुमुखी , अरबी , फारसी ।
4. बोलियों के नाम : ब्रज , भोजपुरी , हरियाणवी , अवधी ।
5. नदियों के नाम : गंगा , गोदावरी , व्यास , ब्रह्मपुत्र ।
6. नक्षत्रों के नाम : रोहिणी , अश्वनी , भरणी ।
पुल्लिंग की पहचान :-
1. पर्वतों के नाम – हिमालय, विघ्यांच्ल, आल्प्स, कंचनजंगा, एवरेस्ट, फूजियामा, कैलाश, माउन्ट एवरेस्ट आदि।
2. दिनों के नाम – सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वीरवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार आदि।
3. देशों के नाम – भारत, चीन, ईरान, यूरान, रूस, जापान, अमेरिका आदि।
4. कुछ ग्रहों , तारों के नाम :– सूर्य, चन्द्र, शनि, बुध , बृहस्पति, मंगल, शुक्र आदि।
5. महीनों के नाम– फरवरी, मार्च, चैत्र, आषाढ़, सावन , फागुन आदि।
6. द्रवों के नाम– पानी, तेल, पेट्रोल, घी, शरबत, दही, दूध आदि।
7. सागर के नाम– हिन्द महासागर, प्रशांत महासागर, अरब महासागर आदि।
8. समूह वाचक संज्ञा – मण्डल, समाज, दल, समूह, सभा, वर्ग, पंचायत आदि।
Read More :-
संधि एवं संधि विच्छेद परिभाषा, प्रकार, उदाहरण
प्रमुख भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें
वाक्यांश के लिए एक शब्द (गत वर्षों पर आधारित)
पर्यायवाची शब्द – हिंदी व्याकरण