Important Chemistry Questions For Competitive Exams
रसायन विज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न
- कार्बन को जलने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन न होने से क्या बनता है ➠ कार्बन मोनोऑक्साइड।
- किस धातू को मिट्टी के तेल में रखा जाता है ➠ सोडियम
- कार्बन डाइऑक्साइड गैस हवा से भारी होती है या हल्की ➠ भारी होती है।
- सर्वाधिक “ कठोर पदार्थ” कौन सा है ➠ हीरा
- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग कहां होता है ➠ रेफ्रिजरेशन में।
- लाल चींटियों में कौनसा अम्ल प्राप्त होता है➠ फार्मिक अम्ल
- पेट्रोलियम किसका मिश्रण है ➠ हाइड्रोकार्बन का।
- खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ➠ बेन्जाइक अम्ल
- मेथेन गैस क्या है ➠ ईंधन।
- ट्यूबलाइट में कौन सी गैस भरी होती है ➠ मरक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस
- गोबर गैस में कौन सी गैस उपस्थित होती है ➠ मीथेन।
- आग बुझाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है➠ कार्बनडाइऑक्साइड
- कौन सी गैस एक ग्रीन हाउस की गैस है ➠ कार्बन डाइऑक्साइड।
- प्रोटॉन पर आवेश किस पर आवेश के बराबर होता है ➠ पाजीट्रान।
- नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की थी ➠ अल्फा कण।
- एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-कौन से हैं ➠ प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन।
- परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया था ➠ बोहर तथा रदरफोर्ड ने।
- रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी ➠ हेनरी बैक्वेरेल
- रेडियो सक्रियता किसका गुण है ➠ नाभिक का
- रेडियोधर्मिता की यूनिट क्या है ➠ क्यूरी
- रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं ➠ अल्फा, बीटा तथा गामा का विकिरण
- अल्फा, बीटा और गामा किरणों की खोज किसने की ➠ रदरफोर्ड
- अल्फा किरणों पर उपस्थित आवेश होता है ➠ दो इकाई धन आवेश।
- बीटा किरणें बनी होती हैं ➠ ऋण आवेशित कणों से।
- गामा किरणें किस से बनी होती हैं ➠ विद्युत चुंबकीय तरंगों से।
- पृथ्वी की आयु का आकलन कैसे किया जाता है ➠ यूरेनियम डेटिंग से।
- रेडियो कार्बन काल निर्धारण किसकी आयु का आकलन करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ➠ जीवाश्म का।
- नाभिकीय संयत्रों में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है ➠ विमन्दक की तरह।
- हाइड्रोजन के जलने से सम्बद्ध प्रक्रिया है ➠ ऑक्सीकरण
- ऑटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है कौन सी है ➠ कार्बन मोनोऑक्साइड।
- कौन सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ➠ हाइड्रोजन।
- बारूद एक मिश्रण होता है ➠ नाइटर, सल्फर और चारकोल का।
- पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है ➠ क्लोरीन।
- मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन सा तत्व होता है ➠ ऑक्सीजन।
- सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन सा तत्व बहुतायत में पाया जाता है ➠ हीलियम।
- आग बुझाने वाली गैस कौन सी है ➠ कार्बन डाइऑक्साइड।
- इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस कांच का उपयोग होता है ➠ फिलन्ट कांच।
- बायु की कौन सी गैस जलने में सहायक है ➠ ऑक्सीजन।
- रेडान का प्रयोग किस उपचार में किया जाता है ➠ कैंसर
- कौन सी गैस ठंडक पैदा करने के लिए तथा बर्फ जमाने में प्रयुक्त होती है ➠ अमोनिया।
- विधुत हीटर पर एलीमेंट किस धातू का बना होता है ➠ नाइक्रोम
- भारी जल का रासायनिक सूत्र तथा नाम क्या है ➠ (ड्यूटेरियम ऑक्साइड)
- सफ़ेद स्वर्ण किसे कहा जाता है ➠ प्लेटिनम
- वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है ➠ हाइड्रोजन
- नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के उत्पादक का मुख्य स्रोत क्या है ➠ अमोनिया
- हास्य गैस क्या है ➠ नाइट्रस ऑक्साइड
- सूखी बर्फ क्या है ➠ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होता है ➠ कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
- जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो क्या बनता है ➠ कैल्शियम कार्बोनेट
- अम्ल वह पदार्थ है जो देता है ➠ प्रोटॉन
- भस्म वह पदार्थ है जो ग्रहण करता है ➠ प्रोटान
- अम्ल व भस्म की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को कहते हैं ➠ लवण।
- उदासीनीकरण क्रिया में बनता है ➠ लवण व जल।
- नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता ➠ अमल।
- लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है ➠ भस्म।
- जल में घुलनशील भस्म को कहते हैं ➠ छार।
- भस्मों का स्वाद होता है ➠ खारा
- सभी लवण होते हैं ➠ विद्युत अपघटय
- pH मान का निर्धारण किसने किया ➠ सारेंसन
- अम्लीय घोल का pH मान होता है ➠ 7 से कम
- छारीय घोल का pH मान होता है ➠ 7 से अधिक
- उदासीन घोल का pH मान होता है ➠ 7
- रक्त का pH मान है ➠ 7.4
- दूध का pH मान होता है ➠ 6.6
- शुद्ध जल का pH मान है ➠ 7
- जल की अस्थाई कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है ➠ Ca तथा Mg के बाइकार्बोनेट।
- कौन सा पदार्थ विद्युत का सबसे अच्छा चालक है ➠ चाँदी
- जल की स्थाई कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती हैं ➠ Ca तथा Mg के क्लोराइड, सल्फेट तथा नाइट्रेटस।
- मानव के हीमोग्लोबिन में कौन सा तत्व पाया जाता है ➠ लोहा
- जल की अस्थाई कठोरता किस प्रकार दूर की जा सकती है ➠ उबालकर, चुना घोलकर।
- सबसे भारी ठोस अधातु कौन सी है ➠ ऐस्टेटिन
- पदार्थ का परमाणु सिद्धान्त किसने प्रतिपादन किया था ➠ डाल्टन ने
- पौधों की प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में कौन सी गैस निकलती है ➠ ऑक्सीजन।
- वायु का प्रमुख घटक कौन सा है ➠ नाइट्रोजन
- कौन सी गैस ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है ➠ मीथेन
- ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों की समान आयतन में किस की संख्या समान होती है ➠ अणु।
- गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है ➠ हीलियम व हाड़ड्रोजन
- गैसीय समीकरण pV = nRT में R सूचित करता है ➠ एक मोल गैस को।
- वायुयान के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है ➠ हीलियम
- आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ➠ मोल की संख्या पर।
- शुष्क व बुझे चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर क्या होता है ➠ विरंजक चूर्ण प्राप्त होता है
- सूती कपडे का रंग उड़ाने के लिए किस गैस का प्रयोग करते हैं ➠ क्लोरीन गैस
- प्राकृतिक गैस किन गैसों का मिश्रण है ➠ मीथेन, एथेन, प्रोपेन
- परम ताप का मान होता है ➠ – 273 डिग्री सेंटीग्रेड।
- प्रकाश सश्लेषण की क्रिया में कौन सी गैस उपयोग की जाती है ➠ कार्बन डाइ आक्सॉइड
- परम शून्य ताप है ➠ सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव ताप मान।
- .
- पौधे प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में कौन सी गैस ग्रहण करते हैं ➠ -कार्बन डाइऑक्साइड।
- कौन सा धातु तत्व विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है ➠ चाँदी
- अमोनिया किसका योगिक है ➠ नाइट्रोजन और हाइड्रोजन का।
- दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने तत्व कौन सा है ➠ कैल्सियम
- सबसे हल्की गैस अधातु कौन सी ➠ हाइड्रोजन
- हसाने वाली गैस कारासायनिक नाम क्या होता है ➠ नाइट्रस ऑक्साइड
- बॉक्साइट किसका अयस्क है ➠ एल्युमीनियम का।
- बुलेट प्रुफ वस्तुओं के निर्माण में कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है ➠ पॉली कार्बोनेट्स
- परमाणु बम में कौन सी प्रक्रिया होती है ➠ विखंडन श्रृंखला अभिक्रिया।
- मानव शरीर में सर्वाधिक प्राप्त धातु तत्व कौन सी है ➠ कैल्शियम (2 %)
- सूखी बर्फ क्या है ➠ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड।
- मोटर वाहनों के धुएँ से निकलने वाली विषैली गैस कौन सी होती है ➠ कार्बन मोनो ऑक्साइड
- सुरक्षा की दृष्टि से खाना बनाने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर में क्या भरकर गैस को गंध युक्त बनाया जाता है ➠ मर कैप्टन
- गोबर गैस में मुख्यतः होता है ➠ मीथेन
- एलपीजी में कौन सी गैस मुख्य रूप से होती है ➠ ब्यूटेन
- बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है ➠ मीथेन
- एलपीजी का पूरा नाम क्या है ➠ लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
- सीएनजी को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है ➠ इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ही कम मात्रा में होता है
- राकेट को चलने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं ➠ प्रणोदक
- कांसा मिश्र धातु है ➠ ताबा एवं टिन का
- मानव शरीर में ताबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन सी बीमारी होती है ➠ विल्सन बीमारी
- तांबा का शत्रु तत्व कौन सा है ➠ गंधक
- नीला थोथा है ➠ कॉपर सल्फेट
- धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ➠ जस्ता की
- फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ाई जाती है ➠ सिल्वर ब्रोमाइड
- धातुओं का राजा क्या है ➠ सोना
- सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ➠ तांबा
- मिनीमाता रोग किस के कारण से होता है ➠ पारा
- कैडमियम प्रदूषण किससे संबंध है ➠ इटाई इटाई
- सफेद स्वर्ण के नाम से जाना जाता है ➠ प्लैटिनम
- कौन सी धातु विद्युत बल्ब में फिलामेंट के रूप में प्रयुक्त होती है ➠ टंगस्टन
- सोडियम धातु जल में जलती है या तैरती है ➠ जलती है
- आग बुझाने में प्रयोग की जाने वाली गैस कौन सी होती है➠ कार्बनडाइऑक्साइड
- नमक के अमल में टिन घुलती है या सिकुड़ती है ➠ घुलती है।
- गोबर गैस में प्रमुख घटक कौन सा होता है ➠ मीथेन
- जल के अणु में हाइड्रोजन के कितने परमाणु होते हैं ➠ 2
- कौन से खनिज में मोनाजाइट बालू पाया जाता है ➠ थोरियम
- ऑक्सीकरण में किस की हानि होती है ➠ इलेक्ट्रानों की
- किसको क्विक लाइम कहा जाता है ➠ कैल्सियम ऑक्साइड
- कौन सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है ➠ सोना
- किन किरणों में सबसे अधिक भेदन क्षमता होती है ➠ गामा किरणों
- चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ➠ सोडियम
- आजकल सड़क की रोशनी में पीले लेंप बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं इन लैम्पों में किस का उपयोग करते हैं
- ➠ सोडियम
- बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है ➠ सोडियम बाई कार्बोनेट।
- धोने का सोडा किस का प्रचलित नाम है ➠ सोडियम कार्बोनेट।
- समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है ➠ सोडियम क्लोराइड।
- फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है ➠ सोडियम थायो सल्फेट।
- रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस एलुमिनियम का प्रयोग किया जाता है ➠ पोटाश एलम।
- बॉक्साइट अयस्क है ➠ एलुमिनियम का
- वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौन सी धातु प्रयोग की जाती है ➠ एलुमिनियम।
- बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है ➠ कैल्शियम हाइड्राक्साइड
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ➠ कैलशियम सल्फेट हाफ हाइड्रेट।
- प्लास्टर ऑफ पेरिस किस से बनता है ➠ जिप्सम
- ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है ➠ कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
- लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ➠ हरी सब्जियों में।
- पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है ➠ लौह।
- लोहे में जंग लगने से बना पदार्थ है ➠ फेरिक एवं फेरस ऑक्साइड।
- जंग लगने पर लोहे का भार ➠ बढ़ता है।
- जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु है ➠ क्रोमियम।
- लोहा का शुद्ध रूप क्या है ➠ पिटवा लोहा।
- लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन सी धातु मिलाई जाती है ➠ निकेल।
- सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाला विरंजक अभिकर्मक कौन सा है ? ➠ क्लोरीन।
- चूना पत्थर का रासायनिक नाम है ➠ कैल्शियम कार्बोनेट
- कार्बन पदार्थ के जलने से कौन सी गैस निकलती है ➠ कार्बन डाइऑक्साइड।
- रसोई की गैस में किन गैसों का मिश्रण होता है ➠ ब्यूटेन और प्रोपेन
- बुझा हुआ चूना अम्ल है या क्षार ➠ क्षार।
- कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ➠ -एथिलीन
- वाटर गैस में किन गैसों का मिश्रण होता है ? ➠ CO+H2
- क्लोरोफिल में प्रमुख धातु कौन सी होती है ➠ मैग्नीशियम
- बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र एवं नाम क्या है ➠ NaHCO3 सोडियम बाइकार्बोनेट।
- अल्फ़ा ,बीटा, और गामा किरणों में सबसे अधिक वेग होता है ➠ गामा किरणों में
- प्रोटान पर कौन सा आवेश होता है ➠ धनावेश।
- कौनसा कोयला सर्वोत्तम किस्म का कोयला माना जाता है ➠ एन्थ्रासाइट
- हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी ➠ केवेन्डिस
- कौन सा तत्व सूर्य में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ➠ हाइड्रोजन
- कौन सा तत्व ब्रह्मांड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है ➠ हाइड्रोजन
- सामान्यतः निम्न में से किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ➠ हाइड्रोजन
- हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर क्या प्राप्त होता है ➠ जल
- नीली ज्वाला के साथ चलने वाली गैस कौन सी है ➠ कार्बन मोनोऑक्साइड
- बियर को भंडारित करने से पहले उसमें कौन सी गैस मिलाई जाती है ➠ कार्बन डाइऑक्साइड
- नाइट्रोजन की खोज कर्ता कौन है ➠ रदरफोर्ड
- इलेक्ट्रॉन पर कौन सा आवेश होता है ➠ ऋण आवेश।
- किस गैस को मार्श गैस कहा जाता है ➠ मीथेन को
- न्यूट्रान पर कौन सा आवेश होता है ➠ कोई आवेश नहीं।
- समुद्री जलमें सर्वाधिक मात्रा में कौन -सा लवण पाया जाता है ➠ सोडियम क्लोराइड
- प्रयोगशाला में सर्वप्रथम बनने वाला कार्बनिक यौगिक कौन सा है ➠ -यूरिया।
- किस गैस को क्रैकिंग गैस कहा जाता है ➠ सल्फर डाइऑक्साइड
- न्यूट्रॉन के खोजकर्ता कौन थे ➠ जेम्स चैडविक।
- स्टील में कठोरता बढ़ाने के लिए किस पदार्थ की मात्रा बढ़ायी जाती है ➠ मैगनीज
- हाइड्रोजन बम का मूल सिद्धांत क्या है ➠ नाभिकीय संलयन अभिक्रिया।
- रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की ➠ मैडम क्यूरी।
- अल्कोहल के अवयवी तत्व कौन से हैं ➠ कार्बन हाइड्रोजन ऑक्सीजन।
- परमाणु भट्टी में शीतलक के रूप में कौनसा पदार्थ होता है प्रयुक्त होता है ➠ भारी जल, ग्रेफाइट की छड़ें।
- शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ➠ 24 कैरेट।
- टमाटर में पाया जाता है ➠ साइट्रिक अम्ल
- दही का खट्टापन किसके कारण होता है ➠ लैक्टिक एसिड
- साइट्रिक एसिड मुक्त रूप से किस में होता है ➠ नींबू
- अंगूर में कौन सा अम्ल पाया जाता है ➠ टारटरिक अम्ल
- इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ➠ टारटरिक अम्ल
- फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग में लाया जाता है ➠ ऑक्जेलिक अम्ल
- फोटोग्राफी में ऑक्जेलिक अम्ल का उपयोग किस रूप में होता है ➠ फेरस ऑक्जेलेट
- मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है ➠ कैलशियम ऑक्जेैलेट की
- भोपाल गैस त्रासदी से संबंधित यौगिक का नाम था ➠ मिथाइल आइसोसाइनेट
- फलों का मधुर स्वाद किसके कारण होता है ➠ फ्रक्टोस
- सेफ्टी माचिस में कौन सा पदार्थ प्रयुक्त होता है ➠ सफेद फास्फोरस।
- वायु में सर्वाधिक गैस कौन सी है ➠ – नाइट्रोजन।
- पदार्थ का परमाणु सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ➠ जॉन डाल्टन
- परमाणु के नाभिक में कौन-कौन कण होते हैं ➠ प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
- सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया ➠ मिलिकन
- रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया ➠ परमाणुओं में न्यूक्लियस
- पॉजिट्रान के खोजकर्ता है ➠ – एंडरसन
- इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ➠ थॉमसन
- प्रोटॉन की खोज किसने की थी ➠ गोल्डस्टीन
- परमाणु नाभिक किसने खोजा था ➠ – रदरफोर्ड
- एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है ➠ बोस
- न्यूट्रान का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का नाम है ➠ चैडविक
- इलेक्ट्रान की तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ➠ डी ब्रोग्ली
- तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं ➠ परमाणु
- डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ➠ परमाणु।
- किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है ➠ उसके न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर।
- द्रव्यमान संख्या किस का योग है ➠ प्रोटॉन और न्यूट्रॉन।
- किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और परमाणु संख्या के अंतर को कहते हैं ➠ द्रव्यमान क्षति
- नाभिक के धन आवेशित होने की खोज किसने की थी ➠ रदरफोर्ड
- परमाणु भार का अंतरराष्ट्रीय मानक है ➠ C-12
- पॉजिट्रान किसका प्रतिकण है ➠ इलेक्ट्रान का
- आणविक सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था ➠ जॉन डाल्टन
- रासायनिक दृष्टि से एंजाइम क्या है ➠ प्रोटीन
- बर्फ का पिघलना कौन सा परिवर्तन है ➠ भौतिक परिवर्तन।
- मैग्नीशियम का जलना कैसा परिवर्तन है ➠ रासायनिक परिवर्तन।
- शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणाम स्वरुप होता है ➠ किण्वन
- प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया पहला कार्बनिक योगिक था ➠ यूरिया
- प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक योगिक कौन सा है ➠ सैलूलोज
- कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ➠ उर्ध्वपातन
- दूध को दही के रूप में खट्टा करना किसका उदाहरण है ➠ किण्वन
- द्रव सोना के नाम से कौन जाना जाता है ➠ पेट्रोलियम
- पेट्रोल की गुणवत्ता किस से अभिव्यक्त की जाती है ➠ ऑक्टेन संख्या
- पेट्रोल का मुख्य संघटक क्या है ➠ ऑक्टेन
- गोबर गैस का मुख्य अवयव क्या है ➠ मीथेन
- प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव क्या है ➠ मीथेन
- बायोगैस का मुख्य घटक क्या है ➠ मीथेन
- सिगरेट लाइटर में कौनसी गैस प्रयुक्त की जाती है ➠ ब्यूटेन
- प्राकृतिक गैस और बायोगैस दोनों में कौन सी गैस होती है ➠ मीथेन
- मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र कौन सा है ➠ धान का खेत
- फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौनसी गैस प्रयुक्त की जाती है ➠ एसिटिलीन
- शराब में उपस्थित रहता है ➠ इथाइल अल्कोहल
- अधिक मात्रा में इथाइल अल्कोहल का सेवन करने पर किस पर बुरा प्रभाव पड़ता है ➠ लीवर पर
- किण्वन की क्रिया में कौन सी गैस निकलती है ➠ कार्बन डाइऑक्साइड
- कौन सा अम्ल सिरके में उपस्थित रहता है ➠ एसिटिक अम्ल
- सबसे हल्की धातु ➠ लीथियम
- सबसे भारी धातु ➠ ऑस्मियम
- सर्वाधिक वैधुत ऋणात्मक तत्व ➠ फ्लुओरीन
- सर्वाधिक वैधुत धनात्मक तत्व ➠ फ्रान्शियम
- पारा अन्य धातुओं के साथ क्रिया करके बनाता है ➠ अमलगम
- वैधुत चालकता का सही क्रम है ➠ चांदी तांबा एलुमिनियम इस्पात
- सीमेंट की खोज की थी ➠ जोसेफ एसपीडिन
- अग्निशामक वस्त्र बनाये जाते है ➠ एस्बेस्टॉस से
- समुद्र जल का शोधन के लिए विधि है ➠ आसवन
- फिटकरी रक्स्राव रोक देती है कारण है ➠ स्कंदन
- क्षारीय मिट्टी में किसका उपयोग करके फसल उगने के लिए उपयुक्त बनाया जाता है ➠ जिप्सम
- रॉकेट में ईंधन के रूप में प्रयुक्त ➠ द्रव हाइड्रोजन एवं द्रव ऑक्सीजन
- पेट्रोल से लगी आग बुझाने के लिए ➠ फोम प्रकार के अग्निशामक का उपयोग किया जाता है
- ऑर्गन के खोज की थी ➠ रेले ने
- वृक्षों से प्राप्त किया गया प्राकृतिक रबर ➠ आइसोप्रोपीन
- कपडे से स्याही और जंग के धब्बों को मिटने के लिए ➠ ऑक्जेलिक अम्ल
- वह प्रक्रिया जिसमें दूध को 63 C पर 30 मिनट के लिए रखा जाता है ➠ पाश्चुरीकरण
- अम्ल वर्षा में उपस्थित प्रदूषक ➠ SO2 , NO2
- अश्रु गैस ➠ क्लोरोपिक्रिन