Introduction to INTERNET and WWW
Table of Contents
INTERNET and WWW एक सामान्य परिचय :-
इंटरनेट दुनिया में फैले कम्प्यूटरों का एक विशाल नेटवर्क है , इंटरनेट को नेटवर्कों का नेटवर्क कहा जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट का एक पार्ट है यह एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से विभिन्न सूचनाएं प्राप्त करते है। इंटरनेट कम्प्यूटरों को जोड़ता है तथा वर्ल्ड वाइड वेब जुड़े हुए कम्प्यूटरों को वेब पेजेज के माध्यम से सूचनाएं उपलब्ध कराता है। वेब पेज को देखने के लिए वेब ब्राउज़र की जरुरत पड़ती है जैसे गूगल क्रोम , इंटरनेट एक्स्प्लोरर आदि।
मूलतः इंटरनेट का उपयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया था। 1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो चार कम्प्यूटरों को जोड़कर बनाया गया था। धीरे धीरे जुड़ने वाले कम्प्यूटरों की संख्या में वृध्दि होती गयी और 1972 में इनकी संख्या 37 हो गई । 1973 में इसका विस्तार इंग्लैंड और नार्वे तक हो गया । 1974 में ARPANET को सामान्य लोगों के प्रयोग में लाया गया जिसे टेलनेट(Telnet) नाम दिया गया। 1982 में नेटवर्क से सम्बंधित कुछ नियम बनाये गए इन नियमों को प्रोटोकॉल कहा जाता है। इन प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission control protocol/ Internet Protocol) के नाम से जाना जाता है।
भारत में इंटरनेट की सुविधाएं प्रारम्भ में मुख्यतः विदेश संचार निगम लिमटेड (VSNL) द्वारा अगस्त 1995 से उपलब्ध कराई जा रही थी ।
इंटरनेट के माध्यम से घर पर बैठे हुए विश्व भर की सूचनाएं सेकंडों में प्राप्त कर सकते है , आज के डिजिटल युग में लगभग कर क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग हो रहा है। जैसे ट्रैन , फ्लाइट में Reservation , ऑनलाइन जॉब्स , वर्क फ्रॉम होम का कांसेप्ट भी इंटरनेट की वजह से ही सम्भव हो सका। ऑनलाइन टीचिंग , ऑनलाइन शॉपिंग , जॉब ऍप्लिकेशन्स , एजुकेशन , हेल्थ , बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में इंटरनेट की सहायता से बहुत आसानी एवं शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है।
इंटरनेट का उपयोग (Uses):-
इलेक्ट्रॉनिक मेल (ई- मेल ) :-
यह इंटरनेट की सबसे पुरानी सर्विस है , कंप्यूटर से सन्देश भेजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। वर्तमान में कंपनी और व्यक्तियों द्वारा इस सेवा का उपयोग किया जा रहा है।
वर्ल्ड वाइड वेब(www) :-
यह एक तरह का डेटाबेस है जो इंटरनेट की सहायता से पूरी दुनिया में फैला हुआ है । डेटाबेस में स्टोर इन सूचनाओं को वेब ब्राउज़र की सहायता से देखा जा सकता है।
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (F.T.P.) :-
यह प्रोटोकॉल इंटरनेट से जुड़े एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है।
टेलीनेट (Telnet) :-
टेलनेट किसी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने वाले सर्वर से सम्पर्क कराने का साधन है।
ई- कॉमर्स (E -Commerce) :-
विभिन्न कंपनियों एवं व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद , बिक्री ही ई कॉमर्स कहलाता है।
आजकल Amazon एवं फ्लिपकार्ट जैसी कई कंपनियां ऑनलाइन स्टोर उपलब्ध कराती है।
सोशल मीडिया (Social Media):-
इंटरनेट के युग में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए है। Whatsapp , Facebook जैसे कई Apps मौजूद है जो लाइव चैटिंग एवं वीडियो कॉल्स सर्विस प्रदान करते है।
न्यूज़(News) :
आजकल लोग इंटरनेट के माध्यम से न्यूज़ पढ़ना ज्यादा पसंद करते है। वेबसाइट एवं App के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है।