Introduction to Presentation in hindi
Table of Contents
Presentation :-
Powerpoint MS Office का एक बहुत महत्वपूर्ण टूल है जिसकी सहायता से हम सेमिनार्स , स्कूल, मीटिंग्स में अपना प्रेजेंटेशन को बेहतर बना सकते है। प्रेजेंटेशन देने वाला व्यक्ति पावर पॉइंट स्लाइड में मौजूद Points के बारे में अतिरिक्त नोट्स भी Save कर सकता है जिसकी सहायता से प्रेजेंटेशन के दौरान वक्ता अपने शब्दों में उन महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी शामिल कर सकता है जो स्लाइड्स में मौजूद नहीं है। वक्ता प्रेजेंटेशन स्लाइड में Images , चार्ट्स , Tables , वीडियो आदि Add कर सकता है। तथा इनके माध्यम से श्रोताओं को समझने में आसानी होती है एवं स्पष्टता बढ़ती है।
PowerPoint Presentation 2019 की विंडो इस तरह दिखाई देती है।

PowerPoint Presentation बनाते समय कुछ सामान्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना आवश्यक है जो इस प्रकार है।
Slide :-
Presentation कई स्लाइड को Add करके बनाया जाता है। प्रेजेंटेशन के पेज को Slide कहते है। स्लाइड के टाइटल में मैं Heading को डाला जाता है जैसे सेमिनार के टॉपिक का नाम , उद्देश्य , रिजल्ट , फायदे , Conclusion इत्यादि। इन स्लाइड्स में जरुरत के अनुसार इमेजेज , चार्ट , टेबल को Add कर सकते है।
Theme :-
Power Point Presentation में अपने सभी इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स के लिए उनके फॉण्ट कलर्स , टाइप्स , बैकग्राउंड कलर को पहले से तय कर सकते है जिनको सभी शील्डस में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कलर के व्यवस्थित ढंग को थीम कहते है। प्रेजेंटेशन में पहले से मौजूद कुछ थीम होती है इनको भी उसे कर सकते है या आप अपने अनुसार थीम का चुनाव कर सकते है।
Slide Layout :-
स्लाइड को तैयार करने की रूपरेखा को Slide Layout कहा जाता है। Slide Layout
में कंपोनेंट्स लगाने का स्थान निर्धारित होता है। Presentaion में कई लेआउट उपलब्ध है जिनकी सहायता से प्रेजेंटेशन को आसानी से बनाया जा सकता है।
Speaker’s Notes :-
नोट्स वह Information है जो वक्ता को प्रेजेंटेशन के दौरान तथ्यों को याद दिलाते है। Presentation के समय ये इनफार्मेशन स्लाइड में नहीं दिखाई देती है।

Handouts :-
हैंडआउट ऐसे पर्चे होते है जो श्रोताओं को बांटे जाते है इन पर्चों पर कुछ स्लाइड्स प्रिंट की जाती है । पावर पॉइंट में एक पेज पर 1 से 6 तक स्लाइड को प्रिंट कर सकते है।
Presentation File :-
किसी विषय विशेष पर बनाई गयी सभी स्लाइड्स को एक फाइल में रखा जाता है जो एक क्रम में Save होती है इस फाइल को प्रेजेंटेशन फाइल कहते है। पावर पॉइंट की फाइलों का एक्सटेंशन .pptx होता है।
Master Slide :-
Master Slide वह स्लाइड होती है जिसमें कुछ ऐसी सूचनाएं दी जाती है जो सभी स्लाइड्स में कॉमन होती है जैसे कंपनी का नाम , लोगो , Date आदि।
Slide Transition
Presentation के दौरान एक स्लाइड के बाद दूसरी स्लाइड के Show होने के तरीके को Slide Transition कहते है । स्लाइड कई तरह से और कई दिशाओं से Show हो सकती है।
Animations Effects
किसी स्लाइड्स के विभिन्न कंपोनेंट्स को स्लाइड पर Show होने के तरीके को एनीमेशन इफेक्ट्स के द्वारा Add कर सकते है जिससे प्रेजेंटेशन को Attractive बनाया जा सकता है।