Physics Competition Question In Hindi
100 + भौतिक विज्ञान के परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रश्न in Hindi
तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ➠ बेंजामिन फ्रेंकलिन
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ➠ रेक्टीफायर
रडार का आविष्कारक कौन था ➠ रॉबर्ट वाटसन
एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ➠ थोड़ा ऊपर आएगा
यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो g का मान ➠ बढ़ता है
सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ➠ पृष्ठ तनाव
वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ➠ त्रिक बिन्दु
मृगतृष्णा बनने का कारण है ➠ पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
सूर्य ग्रहण कब होता है ➠ प्रतिपदा
प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ➠ रोमर
प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ➠ निर्वात में
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ➠ किरीट
प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ➠ अनुप्रस्थ तरंग
एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं➠ 746
पारिस्थितिक दबाव की इकाई क्या है➠ बार
डेसीबल होता है ➠ एक ध्वनि स्तर का मापन
अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ➠ सिलिंडरी लेंस
अतिचालक का लक्षण है ➠ उच्च पारगम्यता
मनुष्य को ध्वनि-कम्पन की अनुभूति किस आवृत्ति सीमा में होती है ➠ – 20-20000 Hz
ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है➠ वह घटता है
पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्यक्ति आगे क्यों झुकता है➠ स्थिरता बढ़ाने के लिए
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत क्या है➠ अपकेंद्रण
किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा➠ जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
जल का वाष्प में परिवर्तन क्या कहलाता है➠ भौतिक
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलते लगती है➠ वायुदाब में कमी के कारण
कार्य का मात्रक क्या होता है➠ जूल
द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का क्या कारण है➠ पृष्ठ तनाव
वर्षा की बूंदे गोलाकार क्यों होती है➠ सतही तनाव के कारण
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बनता है➠ पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
चमगादड़ की ध्वनि कैसी होती है ➠ पराश्रव्य
MRI मशीन में से निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ➠ चुम्बकीय तरंग
रेडियो- तरंगों के संचरण के लिए प्रयुक्त वायुमंडल का स्तर है ➠ आयनमण्डल
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ➠ दिष्टकारी द्वारा
धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है ➠ इलेक्ट्रॉन
ट्राई नाइट्रोटॉलुइन का विस्फोटक निम्नलिखित में से किसके मिश्रण द्वारा किया जाता है ➠ अमोनियम नाइट्रेट
पोर्टलैंड सीमेंट का अविष्कार किसने किया था ➠ जोसेफ अस्पडीन
क्यूसेक में क्या मापा जाता हैं ➠ जल का बहाव
डॉब्सन इकाई का प्रयोग किया जाता हैं ➠ ओजोन की पर्त की मोटाई मापने के लिए
सोनार में हम प्रयोग करते हैं ➠ पराश्रव्य तरंगो का
फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ➠ इलेक्ट्रोलाइसिस
चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ➠ चुम्बकीय दिकपात्
बर्नोली प्रमेय आधारित है ➠ ऊर्जा संरक्षण पर
बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ➠ घट जायेगा
निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ➠ अवतल लेंस
दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ➠ उत्तल लेंस
गुरुत्वीय त्वरण का मान शून्य होगा ➠ पृथ्वी के केंद्र पर
तेल की बूंद पानी पर क्यों फैल जाती है ➠ जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
वृत्ताकार पथ के चारों ओर पिंड की गति किसका उदाहरण है ➠ समान वेग, परिवर्ती त्वरण
पहाड़ों पर जल कम तापमान पर क्यों उबलता है ➠ पहाड़ों पर वायु दाब कम होता है
केट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ➠ न्यूटन का तृतीय नियम
बादल वायुमंडल में क्यों तैरते हैं ➠ अल्प घनत्व के कारण
लोलक की कालावधि किस पर निर्भर करता है ➠ लंबाई के ऊपर
किसी पिंड का वजन किसके केंद्र से प्रतिक्रिया करता है ➠ गुरुत्वाकर्षण
बादल किस कारण वायुमंडल में तैरते हैं ➠ निम्न घनत्व
मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ➠ दाँत का इनेमल
आइंस्टीन को किस सिद्धान्त के लिए नोबेल पुस्कार दिया गया ➠ – प्रकाश विद्युत का सिद्धान्त
रेडियोधार्मिता नापी जाती है ➠ गिगर-मूलर काउंटर
क्रीस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया ➠ जे.सी. बोस
एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ➠ रॉन्टजन
सौर परिवार में क्षुद्र ग्रह पट्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जो इनकी के बीच में विद्यमान है ➠ मंगल और बृहस्पति ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है ➠ 76 वर्षों में
उत्तल लेंस की क्षमता होती है ➠ धनात्मक
पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ➠ अपवर्तन
पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ➠ अपवर्तन
हीरा का अपवर्तनांक है ➠ 2.42
मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ➠ उत्तल दर्पण
किलोवाट घंटा मात्रक है ➠ ऊर्जा का
विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ➠ टंगस्टन का
विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ➠ जनित्र
अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ➠ काला
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ➠ टेसला
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ➠ फैराडे ने
ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ➠ सूर्य
सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ➠ सिलिकॉन
पारसेक इकाई है ➠ दूरी की
खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ➠ कैलोरी
SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ➠ डायोप्टर
रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ➠ संवेग संरक्षण
गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ➠ न्यूटन
पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ➠ 1/6
श्यानता की इकाई है ➠ प्वाइज
दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ➠ अपकेन्द्रीय बल
चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ➠ स्थितिज ऊर्जा
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ➠ नाभिकीय संलयन द्वारा
ध्वनि नहीं गुजर सकती है ➠ निर्वात से
साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग किसके कारण होते हैं ➠ प्रकीर्णन
किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ➠ तारे का ताप
पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ➠ व्यतिकरण का
सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ➠ नौसंचालकों द्वारा
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ➠ बढ़ जाता है
गैस इंजन की खोज किसने की ➠ डैमलर
हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ➠ एडवर्ड टेलर
कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था ➠ एस. चन्द्रशेखर ने
चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है ➠ रेडियो फॉस्फोरस
बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं ➠ की संख्या बढ़ जाती है
सागर में बहते हिमखण्ड के द्रव्यमान के कुल दस भागों में कितना जल तल के ऊपर होगा ➠ एक भाग
किसका प्रयोग, प्रशीतन में किया जाता है ➠ फ्रीऑन
सूखी बर्फ क्या है ➠ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
पेनिसिलिन का अविष्कार किसने किया था ➠ एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है ➠ क्रोनोमीटर
लेसर का अविष्कार किसने किया था ➠ टी. एच. मेमैन
किसी अर्द्धचालक को गर्म करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है ➠ घटता है
यदि तांबे के तार को दो गुना बढ़ा दिया जाये, तो उसका प्रतिरोध हो जायेगा ➠ चार गुना
वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है ➠ संधारित्र
Read More
भौतिकी सम्बन्धी महत्वपूर्ण खोजें
विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न