भौतिक विज्ञान के परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz in HindiAugust 9, 2021 | No CommentsPhysics Competition Question In Hindi Quiz |भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 168 Created on August 09, 2021भौतिक विज्ञान के परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz in HindiPhysics Competition Question In Hindi Quiz 1 / 21लेसर का अविष्कार किसने किया था ? सर फ्रेंक ह्विटल सेमूर क्रे फ्रेड मोरिसन टी. एच. मेमन 2 / 21मृगतृष्णा बनने का कारण है ? पूर्ण आन्तरिक परावर्तन अपवर्तन परावर्तन विसरण 3 / 21द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ? श्यानता अल्प भार पृष्ठ तनाव वायुमण्डलीय दाब 4 / 21यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो g का मान ? बढ़ता है वही बना रहता है घटता है इनमें से कोई नहीं 5 / 21जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ? बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है पानी गर्म करने पर फैलता है बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है पानी जमने पर फैलता है 6 / 21एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ? बढ़ेगा पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा घटेगा उतना ही रहेगा 7 / 21 स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ? तांबे के इस्पात के नर्म लोहे के ये सभी 8 / 21विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ? डायनेमो विद्युत् मोटर ट्रान्सफॉर्मर इनमें से कोई नहीं 9 / 21तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ? लॉर्ड लिस्टर बेंजामिन फ्रेंकलिन ग्राहम बेल इनमें से कोई नहीं 10 / 21 निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ? नीला प्रकाश लाल प्रकाश पीला प्रकाश हरा प्रकाश 11 / 21मायोपिया से क्या तात्पर्य है ? निकट दृष्टि दोष वर्णान्धता दूर दृष्टि दोष इनमें से कोई नहीं 12 / 21 डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ? मुद्रा प्रचलन मनोविज्ञान ध्वनि जनसंख्या 13 / 21ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ? जल में वायु में निर्वात में इस्पात में 14 / 21ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ? अनुदैर्घ्य अप्रगामी अनुप्रस्थ विद्युत् चुम्बकीय 15 / 21ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? ऊर्ध्वपातन वाष्पीकरण पिघलना इनमें से कोई नहीं 16 / 21ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ? चांदी तांबा सोना इनमें से कोई नहीं 17 / 21टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ? जे. एल. वेयर्ड जॉन्सन गैलीलियो न्यूटन 18 / 21सिलिकॉन क्या है ? इन्सुलेटर कंडक्टर सेमीकंडक्टर इनमें से कोई नहीं 19 / 21आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ? विवर्तन के कारण प्रकीर्णन के कारण परावर्तन के कारण अपवर्तन के कारण 20 / 21चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ? समुद्र तट पर शिमला में माउण्ट एवरेस्ट पर समुद्र की गहराई पर 21 / 21वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ? कार्बन डाईऑक्सायड जलवाष्प हीलियम धूलकण NameEmailPhone Number Your score isThe average score is 61% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Related Posts:नीति आयोग सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नप्रतिशतता (Percentage) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं…कंप्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Fact…कंप्यूटर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज पार्ट 1कंप्यूटर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज पार्ट 2कंप्यूटर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज पार्ट 3Gov Exam Quiz, Gov Exams, Quiz