Physics Important Questions For Competitive Exam
प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं – तरंग एवं कण दोनों के समान
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है – धूलकण
कमरे को ठंडा किया जा सकता है – सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है – प्रकीर्णन के कारण
ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है – ऊर्जा संरक्षण
किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान – घटेगा
हीरा चमकदार दिखायी देता है -सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है – तृतीय नियम
कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है – बिस्मथ
चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है – वेबर
प्रकाश का वेग अधिकतम होता है – निर्वात में
मृगतृष्णा बनने का कारण है – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
एक द्रव बूँद की प्रकृति गोल आकार लेने की होती है, जिसका कारण है – पृष्ठ तनाव
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है – हीरे से कांच में
लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है – लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम।
डेसीबल होता है – एक ध्वनि स्तर का मापन
सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है – नौसंचालकों द्वारा
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक – बढ़ जाता है
किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है – अपवर्तन
रॉकेट की कार्य-प्रणाली किस सिद्धान्त पर आधारित होती है – संवेग संरक्षण
प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया – रोमर
प्रकाश की गति है – 3 x 108 m/S
नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया
अस्त होते समय सूर्य लाल किस कारण दिखायी देता है – प्रकीर्णन
माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति – वैसी ही रहती है
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है -किरीट
प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है – अनुप्रस्थ तरंग
प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है – दिष्टकारी या ऋजुकारी या रेक्टिफायर
Read More
UPSSSC PET Important Questions
विटामिन एवं विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न
पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र