Upsssc Pet Important Question In Hindi
वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है – त्रिक बिन्दु
इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है – 7
किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान – घटेगा
मृगतृष्णा बनने का कारण है – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है – रॉकेट प्रौद्योगिकी में
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है — हीरे से कांच में
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है – धूलकण
किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है – अपवर्तन
आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है – प्रकीर्णन के कारण
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है – किरीट
प्रकाश का वेग अधिकतम होता है – निर्वात में
प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया – रोमर
अन्य पढ़ें :-
विटामिन एवं विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न
पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र
भारतीय अर्थव्यवस्था के अति महत्वपूर्ण प्रश्न
विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध ट्रॉफियां
भारतीय अनुसंधान संगठन एवं शोध संस्थान