ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य , प्रकार एवं विशेषताएं

What Is Operating System In Easy Language

What is Operating System :-

Operating System को शार्ट में  OS  कहते है। यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है, Operating System यूजर और कंप्यूटर के बीच एक Interface के रूप में कार्य करता है। Software कई प्रोग्राम्स का समूह होता है जो OS के द्वारा हार्डवेयर को मैनेज करता है ।

कंप्यूटर को स्टार्ट करते समय सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम  लोड होता है यह अन्य  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को Run करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम और  हार्डवेयर  पार्ट्स के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो अन्य  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एवं सिस्टम सॉफ्टवेयर को मॉनिटर एवं नियंत्रित करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम  इंस्ट्रक्शंस का समूह होता है  इसके अनुसार ही इनपुट , आउटपुट , स्टोरेज  यूनिट के Functions नियंत्रित होते है

कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण :-

Windows , Linux , macOS, Android, iOS  etc.

कार्य करने के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार :-

1. Character user interface (CUI)

2. Graphical user interface (GUI)

Character user interface (CUI) :- 

इसे कमांड लाइन इंटरफ़ेस के रूप में भी जाना जाता  है। इसको उपयोग Keyboard के द्वारा  कमांड टाइप करके  फाइल के साथ Interact किया जाता है। DOS और LINUX  Command-line operating system  के अंतर्गत आते है।

Graphical user interface (GUI) :-

ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस में  User बिना कमांड टाइप किये  माउस के द्वारा फाइल को ओपन और क्लोज कर सकता है। Users के लिए यह  Interface आसान होता है।  लेकिन  GUI,  कमांड लाइन इंटरफ़ेस की तुलना में धीमा कार्य करता है।  विंडोज एक GUI ऑपरेटिंग सिस्टम है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य (Functions of Operating System):-

ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर है इसके अंतर्गत कई घटक शामिल होते हैं जो कंप्यूटर के सभी संसाधनों के प्रबंधन के लिए आवश्यक होता है.

इनपुट – आउटपुट प्रबंधन (Input – Output Management)

मेमोरी प्रबंधन (Memory Management)

फाइल प्रबंधन (File Management)

प्रक्रिया प्रबंधन (Process Management)

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of Operating System): –

 1. Batch Operating System

 2.  Multiprogramming Batch Operating System

 3.  Multitasking Operating System

 4.  Distributed Operating System

 5. Network Operating System

 6.  Real-Time Operating System

 7. Time-Sharing Operating System

 8. Multiprocessing Operating System